मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुहोवां गांव में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल है। मृतकों में परदेशी बनवासी (7), कुमारी अतवारी (12) और कुमारी गिट्टद्द (10) शामिल हैं। तीनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए थे, जहां परदेशी अचानक डूबने लगा, उसे बचाने के चक्कर में दोनों बच्चियों ने भी पानी में छलांग लगाई, लेकिन वे भी तालाब में डूब गईं।

डेंगू ने ली महिला कांस्टेबल की जान: मैटरनिटी लीव के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम   

सूचना पर विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी और एएसपी सिटी नितेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इधर घटना के बाद गांव में मातम छा गया। बच्चों की मां ने रोते हुए बताया कि बच्चे खाना लेकर तालाब की ओर गए थे। वो उनका इंतजार कर रही थी पर उन्हें बच्चों के डूबने की खबर मिली। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए बच्चों को तालाब से निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परदेशी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जबकि गिट्टद्द और अतवारी सगी बहनें थीं और वे अपने मामा के घर में रहती थीं।

मौत का कोई ठिकाना नहींः सड़क पर चल रहा था युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, VIDEO वायरल

मामले में एएसपी सिटी नितेश सिंह का कहना है कि गांव में डेरा में रहने वाले तीन बच्चाें की तालाब में डूबने से मौत हुई है। एक छोटा बच्चा तालाब में डूब रहा था। उसे बचाने गईं दाेनों लड़कियां भी डूब गईं। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।