सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने 3 बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ये अपमान नहीं तो और क्या? अस्पताल के फर्श में बाबा साहब चित्रित टाइल्स को लेकर अखिलेश यादव का हमला, बोले- BJP सरकार में अन्याय, अत्याचार और…
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर, वाराणसी-हनुमना (रीवा) हाइवे 135 पर मिलिट्री कंपाउंड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही एक युवक की जान चली गई. वहीं 2 घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया. तीनों युवक मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- पाप से बचना हैं तो जरा ध्यान दें… टैटू बनवाने को लेकर संत प्रेमानंद महाराज का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया?
दरअसल, करनपुर पुलिस चौकी अंतर्गत वाराणसी हनुमना हाइवे के करनपुर पहाड़ी पर खराब फोरलेन सड़क की एक लेन की मरम्मत चल रही है. जिसके कारण महीनों से सड़क यातायात के लिए वन-वे की गई है. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. मरने वालों की पहचान आशीष पांडे और हर्षित तिवारी के रूप में हुई है. घायल शिवम मिश्रा का उपचार चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें