सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. जिले ने एक बार फिर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. जिले के दो उप-जिलाधिकारी (SDM) हेमंत मिश्रा और सौम्या मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए IAS बनने का गौरव प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें- कहानी संघर्ष से सफलता कीः किसान के लाल ने किया कमाल, चुनौतियों को पार कर UPSC में हासिल की 50वीं रैंक
बता दें कि हेमंत मिश्रा ने 13वीं रैंक और सौम्या मिश्रा ने 18वीं रैंक हासिल की है. वर्तमान में SDM के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हेमंत मिश्रा ने अपनी मेहनत और लगन से UPSC की कठिन परीक्षा में 13वां स्थान प्राप्त किया. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले को गर्व का अनुभव कराया है.
इसे भी पढ़ें- ये पापा नहीं, पापी हैः नाबालिग बेटी को अकेला देखकर बिगड़ी नियत, जानिए हवस और हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात…
वहीं दूसरी ओर वर्तमान में मड़िहान में अतिरिक्त उप-जिलाधिकारी (Addl. SDM) के पद पर तैनात सौम्या मिश्रा ने 18वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना साकार किया. दोनों अधिकारियों की इस उपलब्धि पर जिले भर में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने हेमंत और सौम्या को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें