सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. अपराधियों का पनाहगाह बन चुके कांशीराम कॉलोनी में गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है. बीती रात कॉलोनी में चली गोली से एक युवक की जान चली गई. सवाल यह उठ यहा है कि अवैध असलहा आया कहां से, चर्चा है कि अवैध असलहा चलाना सिखाते समय चली गोली चचेरे भाई के सीने में जा लगी. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- भाजपाई पहले खेती पर कब्जा करेंगे फिर… आलू के किसानों का भुगतान को लेकर सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, कह दी बड़ी बात

बता दें कि घटना कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कॉलोनी की है. अवैध असलहा चलने वाला युवक अरबाज अपने चचेरे भाई सद्दाम को असलहा चलाना सिखा रहा था, तभी यह घटना घटित हुई. पुलिस के मुताबिक आरोपी अरबाज जौनपुर का रहने वाला है. बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की घटना है. इस मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.

इसे भी पढ़ें- उधार भी दो, फिर गाड़ी भी फुकवाओ! युवक ने उधार वापस करने दोस्त को बुलाया, पैसे देने की बजाय कर दी पिटाई, बाइक भी जलाई

अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक इस मामले में थाना कछवां पर वादी सलीम अंसारी पुत्र मुनौव्वर अंसारी निवासी लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि उनके बेटे सद्दाम अंसारी को गोली लग गई है, जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवां में हो गई. वादी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है कि उसकी बहू सविता पत्नी सद्दाम अंसारी और अरबाज (मृतक का चचेरा भाई) द्वारा उसके लड़के सद्दाम को गोली मारी गई है. जिसके आधार पर थाना कछवां पर 105 बीएनएस पंजीकृत कर नामजद संदेही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक अपनी पत्नी के साथ थाना कछवां क्षेत्र अन्तर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में कमरा लेकर रहता था.