शामली. यूपी में अब बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है. शामली स्थित एक्सिस बैंक में एक बदमाश कर्च चुकाने के बहाने घुस गया और तमंचे की नोक पर 40 लाख रुपए लूट लिए. बदमाश ने बैंक मैनेजर को जान से मार देने या खुद को खत्म कर लेने की धमकी देते हुए इस वारदात को अंजाम दिया.

बैंक में दिनदहाड़े 40 लाख की लूट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स एक्सिस बैंक पर पहुंच गई, लेकिन तब तक बदमाश रुपए लूटकर जा चुका था. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि एक व्यक्ति मैनेजर नमन जैन के केबिन में आ गया, उसने बैंक मैनेजर से लंबे समय तक बातचीत की, उसने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ है. उसे साढ़े 38 लाख रुपए की सख्त जरूरत है.

बैंककर्मी ने आरोपी को रुपए सहित गेट तक छोड़ा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने बैंक मैनेजर को एक सुसाइड नोट दिखा कर कहा कि या तो आप मुझे रुपए देंगे, नहीं तो मैं यही सुसाइड कर लूंगा या फिर मैं आपको ही मार दूंगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद कैशियर में आरोपी को 40 लाख रुपए दे दिए. आरोपी जब रुपए लेकर बैंक से निकलने लगा, तब आरोपी ने कहा कि हमें गेट तक छोड़ कर आओ, जिस पर बैंककर्मी ने आरोपी को रुपए सहित गेट तक छोड़ा.

इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बदमाशों के तमंचे से सहमी बैंक सुरक्षाकर्मी की बंदूक! 40 लाख की सरेआम लूट का वीडियो भी सच है और यही भाजपा राज में यूपी में क़ानून-व्यवस्था का सच भी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक