लखनऊ. मिशन रोजगार के तहत अगले आठ महीनों में 33,700 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से शनिवार को विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) आठ महीनों में 33700 पदों पर भर्तियां करेगा. इसमें 3768 पदों पर भर्तियों के लिए अगस्त व सितंबर में परिणाम घोषित होंगे. 20 अगस्त को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2021 की अर्हता परीक्षा के साथ सिलसिला शुरू होगा और मार्च, 2022 तक चलेगा. इसके तहत 29,932 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. पूर्व में निकाले गए 7138 पदों पर भर्ती विज्ञापन की परीक्षाएं अगस्त से शुरू कराई जाएंगी. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) परिणाम निकलने के बाद 22794 पदों पर नई भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाल कर परीक्षाएं कराई जाएंगी. यह सभी प्रक्रिया मार्च 2022 तक पूरी करा ली जाएंगी.
इसे भी पढ़ें – 15 अगस्त से प्रदेश के 217 शहरों में मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने शनिवार को कार्यक्रम घोषित किया. यूपीएसएसएससी के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट https://www.upsssc.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती की जाएगी, इसका भी ब्योरा दिया गया है. उन्होंने बताया कि आयोग पिछले तीन महीने में 2951 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुका है.
Read more – CISCE Board Announces ICSE 10th, ISC 12th Result 2021
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक