लखनऊ. मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिशन शक्ति एक और दो फेज में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 47 जिलों की 75 महिलाओं को सम्मानित किया.

पुलिस विभाग की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. शिक्षा विभाग से लेकर कृषि विभाग तक की महिलाओं को सम्मानित किया गया. मिशन शक्ति के तृतीय चरण का थीम ‘सशक्त नारी सशक्त प्रदेश’ है. सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया. नारी सुरक्षा,

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी सम्मान और नारी स्वाभलम्बन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 1.50 लाख पात्र बालिकाओं को अनुदान राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की गई. अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया.