बाराबंकी. आर्यावर्त नागरिक सेवा ट्रस्ट एवं जन सूचना अधिकार जागरण संघ के संयुक्त तत्वावधान में सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मान समारोह, यातायात जागरूकता और जन सूचना अधिकार जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम कोटवाधाम स्थित श्रीकोटवाधाम विद्यापीठ इण्टर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति शिक्षक शेष नारायण तिवारी व संचालन ट्रस्ट के लवकुश शरण आनंद ने किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हैदरगढ़ विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री बैजनाथ रावत ने सरस्वती मां व समर्थ स्वामी जगजीवन दास साहेब के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित और पुष्प अर्पित कर किया.

इस अवसर पर कवि व सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेम वर्मा ने स्वरचित सरस्वती वंदना का पाठ किया. मुख्य अतिथि विधायक बैजनाथ रावत ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता. वह अंतिम सांस तक राष्ट्र के सशस्त्र प्रहरी का निर्माण करता रहता है. आज बड़े सौभाग्य का विषय है की राजकीय सेवा से निवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि, अधिकतर विद्यालयों में जो प्रार्थना करवाई जाती है, की वह शक्ति हमें दो दयानिधे की संपूर्ण पंक्तियों को जीवन में अक्षरशः उतारने वाले छात्र कभी भी किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं हो सकते.

विशिष्ट अतिथि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पंकज सिंह ने यातायात जागरूकता के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि, दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद अधिकतर मनुष्यों में थकावट आ जाती है, इसलिए यथासंभव तीसरे पहर वाहन चलाने में काफी सावधानी रखनी चाहिए. यदि आवश्यक ना हो तो लंबी दूरी कर रहे लोगों को रात्रि विश्राम कर सुबह यात्रा करनी चाहिए. सिंह ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कार्यालय दिवस के दौरान प्रशिक्षण उपरांत निसंकोच बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं.

जन सूचना अधिकार जागरण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमंगल दीप त्रिवेदी ने कहा कि ‘गुरु’ शब्द का महत्व उसी राष्ट्र में समझा जा सकता है, जहां गुरु को गोविंद से ऊपर रखा जाता है. गुरु से एक अच्छे चरित्र को संजोए शिष्य की चाहत रखने वाले समाज का भी यह दायित्व है कि वह गुरु को सम्मान दे. सेवानिवृत्त होने के बाद गुरुजनों को आने वाली समस्याओं से भी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लोगों को अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें – ‘मिशन रोजगार’ के तहत CM योगी ने अधिकारियों और प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र किया वितरित

आर्यावर्त नागरिक सेवा ट्रस्ट एवं जन सूचना अधिकार जागरण संघ द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति शिक्षक शिवदयाल वर्मा, राम नारायण गुप्ता, राममिलन पांडे, रमाशंकर तिवारी, मखदूम चौहान, प्रेम वर्मा, सनत कुमार दीक्षित, रामप्रकाश रावत, गिरजाशंकर दीक्षित, हरिलाल यादव, देव नारायण यादव, लालता सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, चंद्रेश वर्मा, राम कुमार पांडेय समेत अनेक सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान पत्र व आध्यात्मिक पुस्तकें प्रदान करके सम्मानित किया गया.

Read more – India Records 38,164 cases; North-eastern Belt Arises as New Hotspot