प्रतापगढ़। डीएम कैंप कार्यालय में विधायक धीरज ओझा का हाईवोल्टेज ड्रामा बहुत देर तक चलता रहा. विधायक को मनाने एडीएम घुटनों पर बैठ गए. कोल्डड्रिंक भी मंगाया, लेकिन विधायक जिद पर अड़े रहे बात नही बनी तो डीएम आवास परिसर में ही कुर्ता उतार कर जमीन पर लेट गए और एसपी पर पिटाई का आरोप लगाने लगे.

बता दे की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सत्तापक्ष के विधायक वोटर लिस्ट में फ़ेरबदल कराने को अफसरों पर दबाव बनाने में जुटे हुए है. दबाव बनाने को डीएम आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा रचा गया. विधायक अपनी ही व्यवस्था और सरकार पर सवाल खड़े कर रहे है.

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाकर रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा बुधवार को डीएम के कैंप कार्यालय में धरने पर बैठ गए. उनका कहना था कि एसपी ने उनकी पिटाई की, जिससे उनके कपड़े फट गए. बाद में विधायक डीएम आवास के बाहर सड़क पर लेट गए. लगभग तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद डीएम डॉ. नितिन बंसल उन्हें अपने साथ कार्यालय ले गए और मामले की जांच का भरोसा दिलाया. तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं एसपी का कहना है कि उन्होंने दुर्व्यवहार करने के लिए मना किया, तो झूठा आरोप लगाने लगे.

अंदर बात चल ही रही थी कि थोड़ी देर बाद  विधायक फटा कुर्ता लेकर बाहर आए और एसपी पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए फर्श पर लेट गए. एसपी पर कपड़ा फाड़ने व गोली मरवा देने का भी आरोप लगाते रहे. यह देखकर  विधायक के समर्थक डीएम व एसपी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. हालांकि कुछ ही देर में डीएम बाहर आए और किसी तरह विधायक को  समझाबुझाकर भीतर ले गए. चैंबर में विधायक व डीएम के बीच बातचीत होती रही. करीब तीन घंटे बाद डीएम ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कराई जाएगी. तब जाकर मामला शांत हुआ.

यह था आरोप

विधायक रानीगंज का आरोप था कि शिवगढ़ विकास खंड के बिंदागंज ग्राम पंचायत में  मोहम्मद आमिर का नाम गायब कर दिया गया है, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्यों का नाम शामिल है. एसडीएम रानीगंज निष्पक्षता से कार्य नहीं कर रहे हैं. बिंदागंज में एक दबंग व्यक्ति के दबाव में अफसर मतदाता सूची में गड़बड़ी कर रहे हैं. उन्होंने रानीगंज पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. हंगामे की खबर सुनने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ समेत भाजपा के नेता जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में डटे रहे.

सीएम आफिस और प्रदेश अध्यक्ष का घनघनाया फोन

डीएम कैंप कार्यालय पर हुए घटनाक्रम की जानकारी करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का फोन घनघनाया. डीएम, एसपी से अलग-अलग  बात कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. हालांकि विधायक के प्रदर्शन के दौरान डीएम कैंप कार्यालय पर भाजपा नेताओं का जमघट लगातार बढ़ता ही जा रहा था.

दुर्व्यवहार करने करने कहा तो लगाया झूठा आरोप

एसपी आकाश तोमर का कहना है कि रानीगंज विधायक मतदाता सूची के मामले को लेकर डीएम चैंबर में धरने पर बैठे थे. मैंने दुर्व्यवहार करने के लिए मना किया, तो झूठा आरोप लगाने लगे. जबकि संपूर्ण प्रकरण से पुलिस का कोई सरोकार नहीं है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना बेकाबू, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में लगा नाइट कर्फ्यू

प्रकरण की कराई जा चुकी है जांच 

डा. नितिन बंसल, डीएम ने कहा कि विधायक रानीगंज का आरोप था कि मतदाता सूची में एक व्यक्ति का नाम नहीं बढ़ाया गया है और एक दूसरे व्यक्ति का गलत ढंग से नाम बढ़ा दिया गया है. जिस व्यक्ति का नाम शामिल नहीं होने की बात कह रहे हैं, उस प्रकरण की जांच कराई जा चुकी है. एसडीएम का निर्णय सही है. अगर किसी गलत व्यक्ति ने किसी ग्राम पंचायत में अपना नाम शामिल कराया है, तो उसकी जांच कराई जा रही है, अगर मामला सही होगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें – CORONA ORDEAL: Mumbai Shuts 26 Vaccine Centres Due to Covid Vaccine Shortage