अजय पांडेय, वाराणसी. पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि पिंडरा विस क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क में मानक स्थापित किया, वह पूर्व के 20 वर्षो में नहीं हुआ. करोड़ों रुपए की योजनाएं जहां पूर्ण हो चुकी है. वहीं दर्जनों योजनाएं पाइप लाइन में है. जो आने वाले दिनों में इसका लाभ आम नागरिकों को मिलेगा.

ये बातें प्रदेश सरकार और अपने कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष पूर्ण करने पर बाबतपुर स्थित एक होटल में क्षेत्रीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि राजनीति को व्यवसाय नही बल्कि समाजसेवा के रूप में चुना है. विधायक ने अपने साढ़े वर्ष की उपब्लधियों को गिनाते हुए कहा कि विस क्षेत्र को आदर्श विस बनाने के लिए हर घर नल योजना के तहत 40 पेयजल नलकूप, स्वास्थ्य के लिए सीएचसी गंगापुर, गजोखर व पीएचसी पिंडरा का कायाकल्प कराने के साथ बसनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्षेत्र की जनता के लिए करोड़ो रुपए की लागत से उच्चकृत किया. अपराध पर अंकुश लगा. एक भी राजैनतिक हत्याएं नही हुई.

एक प्रश्न के उत्तर में डॉ. अवधेश ने कहा कि पिंडरा क्षेत्र आने वाले दिनों सांस्कृतिक और रोजगारपरक होगा. 250 एकड़ में बनने वाले सांस्कृतिक संकुल व करखियाव में बनने वाला अमूल दूध प्लांट लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. महँगाव में 12 करोड़ की लागत से बना आईटीआई कॉलेज, मधुमखिया में एक करोड़ की लागत से बना गोशाला जनपद के लिए उपलब्धि है. पिंडरा में फायर स्टेशन, सिंधोरा में थाने का निर्माण, पर्यटन विभाग के माध्यम से 15 करोड़ की लागत से आधा दर्जन मंदिरों का जीर्णोद्धार, पिंडरा रोड हाल्ट, विधायक निधि से चार स्मृति/शहीद द्वार, कुल 34 सड़को का नव निर्माण तथा 24 किमी लंबे दो मार्गो का करोड़ों की लागत से निर्माण मेरी उपलब्धि रही.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत 150 गांवो मे विद्युतीकरण, बाबतपुर भदोही मार्ग के बकाए के रूप में किसानों को 250 करोड़ रुपए का भुगतान समेत दर्ज़नो ऐसे जनहित से जुड़े कार्य है. जो आने वाले दिनों में जनता के विकास के मायने बताने के लिए काफी होंगे।पत्रकार वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह व मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह राजपूत और प्रदीप सिंह उर्फ़ इलाका भाजपा नेता व समाज सेवी मौजूद रहे.