लखनऊ। समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल (MLA Pooja Pal Expulsion) ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसकी जानकारी सीएम योगी के ऑफिस ने एक पोस्ट शेयर करके दी है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में जनपद कौशांबी के चायल विधान सभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने शिष्टाचार भेंट की।

निष्कासन पर बोली पूजा पाल

वहीं विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर कहा कि मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं (MLA Pooja Pal Expulsion) कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। जब सही होगा तो सही बोला जाएगा… मैं विधायक बाद में बनी, लेकिन मैं पहले एक पीड़ित महिला हूं, एक पत्नी हूं, हमारे साथ जो हुआ, हम बर्दाश्त नहीं कर सके।

READ MORE: जो हाल केशव प्रसाद मौर्य का हुआ अब वही पूजा पाल का भी होगा… निष्कासन को लेकर बोले शिवपाल यादव

मंत्री राजभर ने सपा पर साधा निशाना

हाल ही में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी द्वारा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “ये PDA का अपमान है, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक का (MLA Pooja Pal Expulsion) अपमान है। समाजवादी पार्टी को सच सुनने की आदत नहीं है। पूजा पाल ने क्या गलत कहा? उन्होंने सही कहा कि योगी सरकार ने हमें न्याय दिलाने का काम किया। उन्होंने क्या गलत कहा?

READ MORE: ‘राजनीति में आना मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी…’, सपा से निष्कासित MLA पूजा पाल का बड़ा बयान, कहा- मुझे जिसने न्याय दिया मैं सदैव उसे…

क्या है पूरा मामला

बता दें कि समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को योगी सरकार की तारीफ करने के कारण सपा मुखिया (MLA Pooja Pal Expulsion) अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। जिसकी जानकारी एक पत्र के माध्यम से दी गई थी। सपा का यह एक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही पक्ष और विपक्ष के बीच अब केवल मतभेद ही नहीं मनभेद होने की बात को उजागर कर रहा है। जहां एक पार्टी का नेता अगर दूसरे पार्टी के किसी कार्य की तारीफ कर दे तो उसे पार्टी से खदेड़ने की नौबत आ सकती है।

दरअसल, यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान चायल से विधायक पूजा पाल को ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके सीएम योगी ने मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया। इन नीतियों की वजह से ही अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की।