लखनऊ। समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद विधायक पूजा पाल ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। जिसने यूपी की सियासत गरमा दी है। पूजा पाल ने कहा कि राजनीति में आना मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी। मुझे जिसने न्याय दिया मै सदैव उसे कृतज्ञता अर्पित करूंगी जिस न्याय के लिए लड़ते लड़ते मेरी उम्मीद टूटी थी उस उम्मीद को न सिर्फ जिंदा किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने बल्कि उस न्याय को परिणिति तक पहुंचाया उन्होंने। जीवन भर संघर्ष पथ पर चली हूं और चलने से डरूंगी भी नहीं मैंने विधानसभा में जो शब्द कहे है वो एक शब्द मेरी भावनाएं थी वर्षों से जिस न्याय की आस थी वो न्याय मिला उसपर मै मूक रह जाऊं ये मेरे संघर्ष से भी अन्याय होगा ।

मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं

विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर कहा कि मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। जब सही होगा तो सही बोला जाएगा… मैं विधायक बाद में बनी, लेकिन मैं पहले एक पीड़ित महिला हूं, एक पत्नी हूं, हमारे साथ जो हुआ, हम बर्दाश्त नहीं कर सके।

READ MORE: तारीफ का तोहफा निष्कासन: अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल को सपा से किया निष्कासित, सीएम योगी की थी तारीफ

योगी सरकार की थी तारीफ

बता दें कि यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान चायल से विधायक पूजा पाल को ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके सीएम योगी ने मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया। इन नीतियों की वजह से ही अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की…

READ MORE: 8 साल में यूपी की खेती ने रचा इतिहासः अधूरी पड़ी सिंचाई परियोजनाएं की गईं पूरी, किसानों की आय और उत्पादकता में आई नई ऊंचाई, CM योगी का दावा

अखिलेश ने पार्टी से निकाला

पूजा पाल के इस बयान से समाजवादी पार्टी में बवाल मच गया। मामला इतना बढ़ा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।अखिलेश यादव द्वारा विधायक पूजा पाल को संबोधित हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया है कि आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों की गई हैं तथा आपको सचेत करने के उपरान्त भी उक्त गतिविधियों आपके द्वारा बन्द नहीं की गई, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ। आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गम्भीर अनुशासनहीनता है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अतः आपको समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है। साथ ही आपको समाजवादी पार्टी के सभी अन्य पदों से भी हटाया जाता है तथा अब आप समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम/मीटिंग आदि में भाग नहीं लेंगीं और न ही आपको इसके लिए आमन्त्रित किया जायेगा।