प्रतापगढ़. जिले के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित और कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान फसल बीमा योजना में जमकर घोटाला हो रहा है. सत्ताधारी सफेदपोश नेता और बीमा कंपनी के मिली भगत से गरीब किसानों के हक पर डाका डाला जा रहा है.

विश्वनाथगंज अपना दल विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने सरकार और बीमा कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल दैवीय आपदा में नष्ट हो जाने के बावजूद भी उनको किसान फसल बीमा योजना का मुआवजा नहीं मिल रहा है. विधायक ने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाले लोग किसानों के साथ कर छलावा रहे हैं. किसान फसल बीमा योजना में भ्रष्टाचार होने की वजह से किसान आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – पूर्व केंद्रीय मंत्री ने BJP पर लगाया ‘राष्ट्रीय ध्वज’ का अपमान करने का आरोप, कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर ‘तिरंगे’ के ऊपर रखा गया BJP का झंड़ा

विधायक ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं पर गंभीर आरोप लगाए. अपनी ही सरकार पर विधायक ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई किसान हमारे पास प्रार्थना पत्र लेकर किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आए थे. हमारे प्रयास करने के बावजूद भी उनको किसान फसल बीमा का लाभ नहीं मिला.

Read more – Zero Deaths in Capital; India sees Sharp Decline in Covid Cases