विक्रम मिश्र,लखनऊ। जनता ही जनार्दन होती है ऐसी कहावत तो आप सबने सुनी होगी। लेकिन जब जनार्दन ही अपने काम करवाने के लिए या बुनियादी आवश्यकताओ के लिए दर दर भटकने लगे तो अधिकारियों पर नेताओ का गुस्सा होना लाजमी हो जाता है। अभी कुछ समय पहले देवरिया जिले में दिशा की बैठक में बरहज विधानसभा से विधायक शाका मिश्र ने भरी मीटिंग में अधिकारियों पर बरस पड़े थे और मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए थे।

अफसरों पर भड़के विधायक

कुछ ऐसा ही नजारा अब सहारनपुर में देखने को मिला है। यहां से विधायक राजीव गुम्बर जिले में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में शामिल होने गए थे। तभी बिजली विभाग के इएक्सइएन से सड़क पर लगे पोल को हटाने के बाबत जानकारी मांगी। जिसपर की अधिकारी ने वहां मौजूद एसडीओ की तरफ देखने लगे।

READ MORE: कृषि वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को CM योगी ने किया सम्मानित, वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर की चर्चा

जिसपर विधायक राजीव गुम्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपलोग बिना पैसा लिए तो कोई काम करोगे नही और 50 हज़ार रूपयों की गड्डी मेज पर पटक दिया। साथ ही विधायक ने कहा कि अगर आवश्यकता हो तो मेरे घर से मंगवा लीजिए, लेकिन जनता का काम करिये।