लखनऊ. कन्नौज के एमएलसी पम्मी जैन ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी इत्र का लोकार्पण किया. इसमें 22 प्राकृतिक इत्रों का इस्तेमाल किया गया है. पम्मी जैन ने कहा कि जब लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो उन्हे इसमें समाजवाद की खुशबू आएगी. समाजवादी इत्र 2022 में नफरत को खत्म करेगी.

परफ्यूम के डिब्बे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर है, जिस पर पार्टी का चुनाव चिन्ह और रंग है. बॉक्स के पीछे जैन ने अपना नंबर भी दिया है. इत्र की सना हुआ कांच की बोतल लाल और हरे रंग में है, जिस पर समाजवादी पार्टी और साइकिल का चिन्ह भी है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 12 अक्टूबर को कानपुर से ‘विजय रथ यात्रा’ के साथ राज्य में अपने अभियान की शुरुआत की थी.

गठबंधन की राजनीति में अपने अनुभव को याद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री यादव जोर दिया था कि सपा का “बड़ी पार्टियों” के साथ कोई गठजोड़ नहीं होगा. “मुझे नहीं लगता कि सपा का कांग्रेस या बसपा के साथ कोई गठबंधन होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ “भाजपा जानती है कि सपा असली चुनौती है” और इसलिए वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती ताकत के बारे में गलत धारणा बनाने की कोशिश कर रही है.