लखनऊ. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि युवाओं का वोट खरीदने के लिए उनको मोबाइल और टैबलेट बांटे जा रहे हैं. भाजपा सरकार किसानों को डराती है. इसके लिए किसानों को कुचल कर मरवाने वाले मंत्री को अपने बगल में बैठाती है.

सतीश चंद्र मिश्र ने रविवार को सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 20 लाख से ज्यादा वित्तविहीन शिक्षकों को झूठा दिलासा देकर भाजपा ने उनका वोट लिया, अब वह भाजपा का असली चेहरा देख चुके हैं. मुख्यमंत्री गुरुओं और शिक्षकों के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हिटलर और मुसोलिनी के रास्ते पर चल रही है. भाजपा-सपा बसपा शासनकाल की नकल कर के सरकार चलाना चाहती हैं, लेकिन इसमें भी फेल साबित होते हैं. समाजवादी पार्टी सरकार में दंगा, अपराध, जमीनों का कब्जा, प्रदेश के सभी विभागों में एक समुदाय की भर्ती, सैफई में जनता का करोड़ों रुपए खर्च करके फिल्मी सितारों पर लुटाना, बड़े-बड़े घोटाले आदि होते हैं. भाजपा और सपा मिलीभगत से हिन्दू-मुस्लिम दंगे कराती है. महिलाओं का शोषण इन दोनों सरकारों में सर्वाधिक होता है. बसपा सरकार में महिलाओं के लिए महिला थाना बनवाया गया.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बैंकों का पैसा पहले अपने पूंजीपति दोस्तों को लूटने दिया, फिर विदेश भगा दिया, इसका खुलासा होने पर बैंकों को निजी हाथों में बेचकर घोटाले छिपाने की कोशिश हो रही है. चुनाव करीब है तो कांग्रेस और भाजपा को महिलाओं की याद आ रही है. दलितों से घृणा करने वाली भाजपा चुनावी लाभ के लिए उनके साथ खाना खा रही है. रेनू शर्मा, खुशी दुबे और हाथरस की दलित बेटी की घटना ने महिलाओं के अंदर डर बैठा दिया है. सुप्रीमो कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला देकर भाजपा की राजनीति खत्म कर दी.