लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक होंगे. चुनाव का शंखनाद होते ही राजधानी लखनऊ से होर्डिंग हटने लगी है. प्रशासन लखनऊ में लगी होल्डिंग को हटाने में लगा हुआ है.

विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है. इसके दृष्टिगत नगर निगम लखनऊ के सभी जोन में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग आदि हटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है. बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की घोषणा की.

कोविड-19 संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाने पर जोर दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं है.