लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगते ही यूपी सरकार का आदेश वापस ले लिया गया है. सस्ते गल्ले की दुकान से मिलने वाले फ्री रिफाइंड सोयाबीन आयल व नमक पर छपे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो व टैगलाइन सोच इमानदार काम दमदार अब नहीं लिखा रहेगा. आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक होंगे. यूपी में पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.