लखनऊ. मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने सोमवार को किसानों (Farmers) के लिए बड़ी घोषणा की है. केंद्र सरकार ने 13,966 करोड़ रुपए की कुल लागत वाली सात योजनाओं को मंजूरी दी है. सरकार के इस फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पीएम मोदी किसानों की आजीविका को बढ़ा रहे हैं. किसानों की आजीविका बढ़ाने को लेकर निवेश को मंजूरी मिली. उनकी आय को बढ़ावा देने के लिए भी मंजूरी मिली. निवेश के साथ 7 प्रमुख पहलों को मंजूरी दी है. 13,966 करोड़ के कुल निवेश, 7 प्रमुख पहलों को मंजूरी मिली है.

जाति जनगणना सबका साथ, सबका विकास के साथ सामाजिक न्याय का रास्ता है- अखिलेश यादव

सीएम योगी ने कहा कि ये योजनाएं डिजिटल कृषि को बढ़ावा देंगी. फसल विज्ञान को आगे बढ़ाएंगी. कृषि शिक्षा का आधुनिकीकरण करेंगी. पशुधन स्वास्थ्य में सुधार करेंगी. बागवानी का विकास करेंगी. कृषि विज्ञान केंद्रों को मजबूत करेंगी. प्रभावी प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये प्रयास हमारे कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगे. हमारी कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे. उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है.

किसानों के लिए 7 बड़े ऐलान

गौरतलब है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि क्षेत्र से संबंधित इन 7 कार्यक्रमों के लिए करीब 13966 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है. सरकार का दावा है कि इन सातों फैसलों से किसानों को बहुत फायदा होगा और इनकी जिंदगी में काफी सुधार आएगा.