वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान शनिवार को खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रमुख नागरिकों से बातचीत की. मतदान सोमवार को होगा. बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थिरता चाहता है और इसमें भारत के आर्थिक परिवर्तन का नेतृत्व करने की क्षमता है.

मोदी ने कहा, “हमें गर्व के साथ कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार नहीं दोहराता है, लेकिन इस बार यह धारणा बदलने जा रही है, क्योंकि लोग भाजपा की विकासोन्मुखी सरकार चाहते हैं, जो अपने काम के प्रति जवाबदेह हो.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शासन में निरंतरता जरूरी है, क्योंकि यह जवाबदेही सुनिश्चित करती है. मोदी ने कहा, “मुझे 20 साल तक सरकार के मुखिया के रूप में सेवा करने का सम्मान मिला है. मेरे परिवार का एक भी व्यक्ति राजनीति में नहीं है.”

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : प्रधानमंत्री मोदी बोले- परिवारवादियों ने देश हित में नहीं, अपने हित में किया काम

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम उत्तर प्रदेश को भारत की आर्थिक प्रेरक शक्ति बनाएंगे.” बातचीत के दौरान वाराणसी के लगभग 200 प्रमुख नागरिक उपस्थित थे. वाराणसी जिले की आठ विधानसभा सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा. सातवें चरण में 54 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और राज्य में अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार शनिवार को शाम छह बजे खत्म हो गया. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.