लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की जगह अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अब मोहल्ला कक्षाएं भी चलेंगी. वहां छात्र-छात्राओं को नियमित बुलाया जाएगा और कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए पढ़ाई कराई जाएगी. इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रबंध समिति के सदस्य व अभिभावकों का विशेष सहयोग लिया जाएगा.
ये पहल प्रेरणा साथी के माध्यम से शिक्षक करेंगे. वहीं, विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी. बेसिक शिक्षा परिषद के उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं. कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर में प्राथमिक स्कूल बंद रहे. छात्र-छात्राओं की आनलाइन कक्षाएं चलती रही हैं. स्कूल बंद होने से शिक्षक व विद्यार्थियों का जुड़ाव नहीं हो रहा था. इसीलिए पहले प्रेरणा साथी का चयन किया गया जो स्वेच्छा से बच्चों को पढ़ाई के लिए अपना स्मार्ट फोन मुहैया कराए.
इसे भी पढ़ें – बड़ा फैसला : 20 अगस्त को होगी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा
स्कूलों में प्रेरणा साथी का चयन होने के बाद आनलाइन पढ़ाई में तेजी आई है. क्योंकि अधिकांश बच्चों के अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं था. समग्र शिक्षा का राज्य परियोजना निदेशालय मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला को प्रभावी बना रहा है. अब मोहल्ला कक्षाएं चलेंगी.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक