मुरादाबाद. जिले से कानून की धज्जियां उड़ा देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को झूले में बांधकर 2 दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा. इतनी ही नहीं जान लेने की भी कोशिश की. बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या यही है कानून का राज?
इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः कंटेनर से जा भिड़ी 101 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, इस हाल में मिले 12 यात्री
बता दें कि पूरा मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र का है. जहां संजू नाम का युवक अपनी मजदूरी लेने के लिए गया था. इस दौरान यशपाल और धीरज नाम के युवक उसे पकड़कर एक पार्क में ले गए और दोनों ने मिलकर पार्क में मौजूद एक झूले से बांध दिया. उसके बाद दोनों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की और प्राइवेट पार्ट में भी वार किया. इस दौरान युवक रहम की भीख मांगता नजर आया, लेकिन दोनों ने उसकी बात नहीं सुनी. जिसका वीडियो भी दोनों ने बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- 1 रात के लिए मुझे लड़की चाहिए… युवक ने होटल मालिक से की गंदी डिमांड, मना करने पर उसने फिर जो किया…
अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसकी जानकारी होने के बाद दोनों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के फोन में पिटाई करने का वीडियो मिला है. पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें