रेहान अंसारी, मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में विवाहिता की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खोला गया।
दरअसल, सोमवार को मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी। ग्राम दरियापुर हरपाल सिंह के तीन पुत्र राहुल, सौरभ और गौरव है। हरपाल सिंह अपने पुत्र राहुल और गौरव के साथ गन्ने के खेत में काम कर रहे थे और सौरभ धान के खेत में कार्य कर रहा था।
ये भी पढ़ें: UP सरकार में बेखौफ अपराधी! खेत पर काम करने गए थे बाप-बेटे, घर लौटे तो मिली लाश, गला रेतकर की गई महिला की हत्या
सोमवार को करीब एक बजे घर पर राहुल की पत्नी सीमा और सौरभ की पत्नी सुधा अपना घरेली काम कर रही थी। तभी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से सीमा का गला रेत दिया और उसकी हत्या कर दी। जब सुधा ने खून बहता देखा तो वह बुरी तरह घबरा गई। वहां पर दो बच्चे भी खेल रहे थे, उनकी भी चीख निकल गई। तभी आसपास के लोग दौड़े लेकिन कोई भी व्यक्ति उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिया। इधर, सीमा की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मृतका के पति राहुल को दी, तो उसके स्वजन जंगल से घर पहुंचे। हत्या से घर में कोहराम मच गया।ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला बलरामपुर: ससुराल में मां-बेटे का मिला शव, हत्या के बाद से पत्नी और बच्चे गायब
वहीं आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़ककर पर रखकर हरिद्वार मुरादाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। मृतिका के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक