मुरादाबाद. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मारी. हादसे में ई-रिक्शा सवार चाची-भतीजे की मौत हो गई. वहीं घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पेट है कि पिटारा! 29 स्टील चम्मच, 19 टूथब्रश, नुकीले पेन… गुस्से में ये सारी चीजें निगल गया सचिन, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का भी चकराया सिर

बता दें कि एक परिवार ई-रिक्शा में सवार होकर पीतपुर गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए गया था. सभी शादी में शामिल होने के बाद अपने घर नंदगांव लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी. घटना में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही चाची-भतीजे की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. उसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ग्राहक-दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है BJP… अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बताया भाजपा के ‘जीएसटी गोलमाल’ का सच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान सलमा (28) और कामिल (3) के रूप में हुई है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.