मुरादाबाद. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सोशल मीडिया में कमेंट को लेकर हुए विवाद में एक किशोर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में माहौल गर्मा गया. किशोर बजरंग दल का कार्यकर्ता था, जिसकी हत्या करने की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक हुई.

इसे भी पढ़ें- न एक हैंडल, न एक पैडल और न ही ब्रेक…जैद की साइकिल का VIDEO देख चौंक गए अखिलेश यादव, फिर जो किया खिल उठा 8 साल के बच्चे का चेहरा

बता दें कि पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी सूरजनगर का है. जहां रहने वाले 16 वर्षीय छात्र शोभित ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शोभित का कुछ महीने पहले अविनाश नाम के लड़के से इंस्टाग्राम पर लड़की को लेकर किए गए कमेंट को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसको मोहल्ले के लोगों ने शांत करा दिया था. हालांकि, अविनाश उसे भूल नहीं और रंजिश बना लिया.

इसे भी पढ़ें- हिंसा का होगा ‘पूरा हिसाब’! बरेली बवाल की जांच में जुटी में SIT, 1 महीने में सौंपेगी जांच रिपोर्ट, इंटरनेट सेवाएं की गई बहाल

वहीं घटना वाले दिन शोभित अपने दोस्त के साथ बाइक पर घूमने के लिए निकला. इस दौरीन उसके 2 दोस्त और मिल गाए और फिर चारों एक चाय की दुकान पर रुक गए. इसी दौरान अविनाश, अक्कू शर्मा, रोहित, जतिन उर्फ लाल भी पहुंचे. इस बीच अक्कू ने शोभित से बहस करते हुए पूछा कि अविनाश से क्यों उलझ रहा है. जिस पर शोभित और अक्कू के बीच विवाद शुरू हो गया. अचानक अक्कू ने तमंचा निकालकर शोभित की कनपटी पर गोली मार दी. उसके बाद तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. उसके बाद शोभित के दोस्तों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शोभित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.