मुरादाबाद. मोहब्बत में मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां आशिक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गर्दन उस्तरे से काटकर मौत की नींद सुला दी. खूनी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में आशिक और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आशिक ने पुलिस को हत्या करने की चौंका देने वाली वजह बताई है.

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ के लिए LIFE की कुर्बानी: इस बात से खफा होकर प्रेमिका ने पी लिया सिंदूर, फिर महबूब ने लगा ली फांसी, ऐसे हुआ ‘लव स्टोरी’ का The End…

पुलिस की पूछताछ में बीकॉम के स्टूडेंट मोहित सैनी ने बताया कि अंजलि उर्फ़ आकांक्षा से उसकी पहचान 2 साल पहले हुई थी, जब वह कक्षा 11वीं में पढ़ता था. उसके बाद दोनों रिलेशन में आ गए. अंजलि उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी. इस दौरान वह चोरी-छिपे सद्दाम नाम के शख्स से भी बात करती थी.

इसे भी पढ़ें- Year Ender 2024: साल नया लेकिन जख्म वही पुराना… किसी ने खोया पिता, किसी ने खोया बच्चा, तो किसी का उजड़ा सुहाग, जानिए 2024 की वो खौफनाक घटनाएं जिससे सिहर उठा था पूरा देश

इतना ही नहीं उसने ये भी बताया कि अंजलि ने सद्दाम से पहले काशीपुर के शोयब से शादी की थी और उसकी एक बेटी भी थी. लेकिन ये बात उसने छिपाई रखी. जब इस बात की जानकारी उसे लगी तो उसने अपने दोस्त ओमकार को बुलाय़ा और साथ में मिलकर अपनी प्रेमिका को जमकर शराब पिलाई. उसके बाद चीटिंग करने की सजा देते हुए उसकी गर्दन काट दी.