मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां सड़क किनारे खड़े परिवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत जान चली गई. जबकि बोलेरो सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

बता दें कि यह पूरी घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाइवे की है. जहां आज मंगलवार को एक परिवार सड़क किनारे खड़ होकर वाहन इंतजार कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में दंपति और 2 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- अभिशाप है ये रेलवे लाइन, मौत के बाद झटपट होता अंतिम संस्कार, जानिए वजह

इसे भी पढ़ें-…या तो ‘तू’ या तो ‘मैं’: प्रेमी सिपाही ने शादी से किया इनकार, तो चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने भी मानी हार, फिर…

इधर, परिवार को रौंदते हुए बोलेरो दूसरे में वाहन में जा घुसी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है मृतक परिवार रामपुर जिले के रहने वाले थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.