मुरादाबाद. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने 4 साल के बच्चे को रौंद दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने हादसे के बाद जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों ने चालक पर कार्रवाई करने की मांग की. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत करा दिया.

इसे भी पढ़ें- चाचा नहीं, ‘चंडाल’ है ये: 3 साल की बच्ची भतीजी को अपने साथ ले गया युवक, रेप कर हुआ फरार, फिर इस हाल में मिली मासूम

बता दें कि पूरी घटना मैनाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-संभल रोड पर घटी है. जहां इंतजार हुसैन नाम के व्यक्ति का 4 साल का बेटा घर से बाहर निकला और खेलते-खेलते सड़क पर जा पहुंची. इस दौरान संभल से मुरादाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस ने बच्चे को रौंद दिया. घटना में बच्चे की मौके पर ही सांसें उखड़ गई.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में ‘हवस’ का पाठः छात्रा को घर ले गया टीचर, नशीला पदार्थ खिलाकर मिटाई हवस की भूख, फोटो और VIDEO बनाकर…

वहीं हादसे के बाद बस चालक कुछ दूर जाकर बस को खड़ी कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई करने क आश्वासन दिया. उसके बाद लोग शांत होकर लौट गए. आगे की कार्रवाई की जा रही है.