मुरादाबाद. कक्षा 12वीं की 5 छात्राओं को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया है. ठोकर इतनी भयानक थी कि छात्राएं कई मीटर दूर उछलते हुए जा गिरीं. घटना में 3 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घायल छात्राओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लोगों ने कार चला रहे युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- LOVE के पन्ने में ठगी की स्क्रिप्टः मैट्रिमोनियल साइट पर महिला और युवक की हुई दोस्ती, बढ़ी नजदिकियां, फिर ठग ने ऐसे लगाया 1.26 करोड़ रुपए का चूना…

बता दें कि पूरी घटना रामगंगा विहार में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसाइटी के पास घटी है. जहां 5 लड़के एक कार से पैदल चल रही 12वीं कक्षा की 5 छात्राओं का पीछा कर रहे थे. पीछा करते देख छात्राएं जल्दी-जल्दी चलने लगी. जिसके बाद कार सवार युवकों ने रफ्तार से आकर सभी छात्राओं को कार से ठोकर मार दी.

इसे भी पढ़ें-  ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’, सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ जुटते देख कार सवार 4 युवक उतरकर मौके से फरार हो गए. वहीं चालक को लोगों ने धरदबोचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. घायल छात्राओं को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जिनमें से 3 की हालत गंभीर है. परिजनों का आरोप है कि हत्या करने के इरादे से युवकों ने ठोकर मारी है. छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की बताई जा रही हैं.