मुरादाबाद. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने हैवानियत की हदें पार कर दी. युवक ने चाकू से पत्नी की नाक काटकर फेंक दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में मायके वाले महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, इससे पहले भी यूपी से ऐसे मामले सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें- 9 साल लग गए इंसाफ मिलने में… कोर्ट ने रेप के 2 आरोपियों को सुनाई 12-12 साल की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला थाना मझोला के गागन वाली मैनाठेर का है. जहां रहने वाली राबिया की शादी उसी के मोहल्ले में रहने वाले चांद मोहम्मद से 7 साल पहले हुई थी. दोनों की एक बेटी है, जिसे गोद लिया है. चांद मोहम्मद अपनी बीवी से अक्सर लड़ाई करता था. उसे राबिया का मायकों वालों से बात करना पसंद नहीं था. कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. इस दौरान चांद मोहम्मद ने राबिया की पिटाई की थी, जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई थी.

इसे भी पढ़ें- UP में भगवान भरोसे कानून व्यवस्था! 1 दर्जन से अधिक युवकों ने शराब पीकर की हुड़दंगई, 2 भाइयों की पिटाई कर सिर में फोड़ी बॉटल

घटना वाले दिन चांद मोहम्मद अपने ससुराल बीवी से मिलने के लिए पहुंचा. जहां उसने बीवी से झगड़ा किया औऱ जिंदा जला देने की धमकी भी दी. जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन दोनों पक्ष में समझौता हो गया. घटना के बाद राबिया अपनी बेटी का कपड़ा लेने ससुराल गई. जहां चांद मोहम्मद ने चाकू से राबिया की नाक काट दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. जिसके बाद राबिया दौड़ते हुए अपने मायके पहुंची. राबिया को खून से लथपथ देख परिजन तत्काल अस्पताल ले गए. जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.