मुरादाबाद. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी. घटना में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे पति गुमनामी की मौत नहीं मर सकते, उन्हें…’, शुभम द्विवेदी की पत्नी ने राहुल गांधी से की ये मांग, फिर नेता प्रतिपक्ष ने दिया ये जवाब…

बता दें कि घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा नहर वाला मार्ग पर उस वक्त घटी, जब एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्ट-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ये क्या मजाक है! एक ही कमरे में चल रही 1 से 5 तक की कक्षाएं, हेडमास्टर महीनों से गायब, कागजों में दम तोड़ रहे ‘बाबा’ के दावे?

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मरने वालों की पहचान कविराज, मंजू और अराध्या के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.