मुरादाबाद. एक अनोखा मामला सामने आया है. एक मजदूर की पत्नी को आयकर विभाग ने 1.4 करोड़ का नोटिस भेजा है. जिसे देखकर मदजूर और उसके पत्नी के होश उड़ गए. महिला ने समाधान दिवस पर अपनी परेशानी बताई. महिला ने आशंका जताई है कि उसके पेन कार्ड और खाते का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से उसे नोटिस भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी

बता दें कि पूरा मामला ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सूरजननगर का है. जहां रहने वाले एक मजदूर की पत्नी को आयकर विभाग ने 1.4 करोड़ का नोटिस भेजा है. मजदूर की पत्नी ने मामले की शिकायत एसडीएम प्रीति सिंह से की है. महिला ने एसडीएम को जानकारी दी कि उसके पति भट्ठे पर मजदूरी करते हैं. वह गृहणी है.

इसे भी पढ़ें- ये बीवी कम, बला ज्यादा: पत्नी ने दबाया मुंह, प्रेमी ने गोदा चाकू, मोहब्बत में 4 बार मौत की स्क्रिप्ट लिखने के बाद भी ऐसे बच निकला पति…

महिला ने जानकारी देते हुए कहा, पीएनबी और एसबीआई बैंक में दो खाते हैं. नोटिस आने के बाद वह खाते की डिटेल लेकर आयकर विभाग भी गई थी. सभी जरूरी जानकारी वहां दी गई, लेकिन जिम्मेदार लोगों ने ठंग से जवाब नहीं दिया. इस दौरान एसडीएम से महिला ने कहा कि उसके पेन कार्ड और खाते का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है और धोखाधड़ी की है. महिला ने जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला की शिकायत के बाद समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी ने थाने को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.