रेहान अंसारी, मुरादाबाद. जिले की कुंदरकी विधानसभा से उपचुनाव में जीत दर्ज कर बीजेपी से विधायक बने ठाकुर रामवीर सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को चुनौती डे डाली है. चुनौती ऐसी कि अखिलेश यादव के लिए वे अपनी विधायकी छोड़ देंगे, लेकिन अखिलेश यादव को उनके खिलाफ चुनाव लड़ना होगा. भाजपा विधायक का ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Year Ender 2024: साल नया लेकिन जख्म वही पुराना… किसी ने खोया पिता, किसी ने खोया बच्चा, तो किसी का उजड़ा सुहाग, जानिए 2024 की वो खौफनाक घटनाएं जिससे सिहर उठा था पूरा देश

बता दें कि बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि मैं विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार रहा हूं, लेकिन अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़कर दिखाएं. वह मुकाबले में आकर लड़े, मैं उनसे आग्रह कर रहा हूं. उन्हें लग रहा है कि मुस्लिम उनके साथ हैं. मुस्लिमों ने हमें बेबसी से वोट दिया है तो वह पहले जानकारी करें मुस्लिम उनके साथ हैं या नहीं.

इसे भी पढ़ें- मंत्री ब्रजेश पाठक के दावे झूठे हैं! सालों से ‘वेंटीलेटर’ पर पड़ा है महिला अस्पताल, डॉक्टर की अब तक नहीं हुई नियुक्ति,’बीमार सिस्टम’ का कब होगा इलाज?

आगे बीजेपी विधायक ने कहा, उन्हें लगता है मुस्लिम उनके साथ हैं तो में इस्तीफा दे दूंगा वो आएं और मेरे सामने चुनाव लड़ें. मुझे मुस्लिम तो मुस्लिम यादवों का भी 95 प्रतिशत वोट मिला है. उनके एक विधायक की सुसराल का एक गांव मेरी विधानसभा में है. उनके गांव का रिजल्ट देख लें. वह तीन बार असमोली से विधायक हैं, उनके पिता जी भी विधायक रहे हैं और माता जी भी विधायक रही हैं. मैं वहां से जीतकर आया हूं.