विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा ने रामवीर और सपा ने मोहम्मद रिजवान को प्रत्याशी बनाया है. यह तीसरा मौका होगा, जब दोनों प्रत्याशी आमने-सामने होंगे. आज से सात साल पहले रिजवान और रामवीर में काफी दिलचस्प जंग हुई थी, जिसमें बाजी रिजवान ने मारी थी और तब रामवीर दूसरे नम्बर पर रहे थे. इस बार 2024 के उप चुनाव में फिर रोमांचक जंग देखने को मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री जी…यादश्त कमजोर है क्या? कटहरी में नामांकन कराने पहुंचे योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब नेता जी कह रहे रास्ता…
कुंदरकी विधानसभा से मोहम्मद रिजवान समाजवादी पार्टी के टिकट से चार बार चुनाव लड़ चुके है, जिसमें 2002 में रिजवान पहला चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वहीं दूसरी बार वो 2007 के आम चुनाव में बसपा के हाजी अकबर से चुनाव हार गए.
2012 के चुनाव में दोबारा रिजवान ने जीत दर्ज की. तब उन्होंने भाजपा के रामवीर सिंह को हराया. इसके बाद 2017 में भी ठाकुर रामवीर सिंह और रिजवान की जंग हुई और 10821 वोट के अंतर से रिजवान जीते.
कुन्दरकी मुस्लिम बहुल सीट है और यहां पर क्लोज फाइट मानी जाती है. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में मोहम्मद रिजवान को सपा और ठाकुर रामवीर सिंह को भाजपा से टिकट नहीं मिला था. रामवीर चुनाव नहीं लड़े पर रिजवान बसपा से टिकट लेकर इसी सीट से फिर उतरे और उन्हें सपा के जियाउर्रहमान के सामने हार गए. जियाउर्रहमान 2024 में संभल से सांसद बने तो उपचुनाव में फिर एक बार सपा ने रिजवान को टिकट देकर भेज दिया. अब तीसरी बार ठाकुर रामवीर और मोहम्मद रिजवान आमने-सामने होंगे.
इसे भी पढ़ें- फूफा VS भतीजे की लड़ाईः मुलायम यादव के पौत्र और दामाद के बीच सीधी टक्कर, सपा का किला भेदने BJP का मास्टरस्ट्रोक, समझिए सियासी समीकरण का गुणा-भाग…
2017 के परिणाम
मोहम्मद रिजवान 110556 वोट (सपा प्रत्याशी)
रामवीर सिंह 99740 वोट (भाजपा)
2012 का नतीजा
मोहम्मद रिजवान 81302 वोट (सपा)
रामवीर सिंह 64101 वोट (भाजपा)
भाजपा के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी है सीट
कुंदरकी सीट से वर्ष 2022 के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा से तब कमल प्रजापति और सपा से जियाउर्रहमान बर्क ने चुनाव लड़ा, जिसमें जियाउर्रहमान बर्क ने एकतरफा जीत हासिल किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक