मुरादाबाद. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला और डेढ़ साल की बेटी की जान चली गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?
बता दें कि घटना पाकबड़ा-अगवानपुर बाईपास पर उस वक्त घटी, जब एक बाइक पर बच्ची समेत 4 लोग सवार होकर शादी का सामान खरीदने जा रहे थे. बाइक फलैदा मोड़ पर पहुंची ही थी कि बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 4 लड़के और हैवानियतः राजधानी में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों के परिजनों ने लाश का पंचनामा कराने से इंकार कर दिया और शव अपने साथ घर ले गए. मृतकों की पहचान राशिदा खातून और उनकी बेटी आफरीन के रूप में हुई है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें