मुरादाबाद. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि कार में सवार 4 लोगों ने कूदकर जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘जन्मदाता’ के साथ मौत का सफर: ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, पिता-पुत्र की उखड़ी सांसें, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
बता दें कि पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड का है. जहां 3 महिलाएं और चालक कार से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. कार जैसे ही रियालंस पेट्रोलपंप के सामने पहुंची इंजन से धुंआ निकलने लगा. धुआं निकलता देख कार चालक ने तुरंत कार रोकी और 4 लोग कार से कूद गए. जैसे ही चारों लोग कार से बाहर आए वैसे ही कार जल उठी.
इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः महिला ने पहले 7 साल के बेटे को खिलाया जहर, फिर खुद ने भी खाकर दी जान, बच्चा लड़ रहा जिंदगी की जंग
वहीं देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. कार को जलता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. भीड़ के इकट्ठा होने के बाद कार चालक और तीनों महिलाएं मौके से चले गए. वहीं लोगों ने फोन कर पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. पुलिस कार सवार लोगों की तलाश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

