मुरादाबाद. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नवजात बच्चा गन्ने के खेत में पॉलिथीन में लिपटा एक दंपत्ति को मिला. उसके बाद उसे इलाज के लिए लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
बता दें कि पूरा मामला बिलारी क्षेत्र के बिचौला गांव का है. जहां राहगीरों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद राजाराम सागर अपनी पत्नी रीनू सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि एक बच्चा पॉलिथीन में लिपटा पड़ा है. जिसे उठाकर अपने घर ले गए और फिर तत्काल उपचार के लिए राजकीय महिला अस्पताल बिलारी लेकर गए. जहां उसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- खून से लाल हुआ ‘खूनी हाइवे’: खड़े ट्रक से जा भिड़ी फॉर्च्यूनर, कार के उड़े चिथड़े, 2 की मौके पर गई जान
राजाराम के घर में खुशी का ठिकाना नहीं है. बच्चा मिलने के बाद राजाराम की तीन बेटियों का कहना है कि उन्हें भाई मिल गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर बच्चे को कौन छोड़ गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक