रेहान अंसारी, मुरादाबाद. जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र की मुंडिया मलूकपुर गांव में अवैध कब्जा का मामला सामने आया है, जहां हफीज ने पीड़ित के खेत की मिट्टी को अपने खेत में मिला कर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. जिसका मुरादाबाद न्यायालय में मुकदमा चल रह है. पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल ने पैसे लेकर 3 महीने बाद गलत नपत कर दी. इसको लेकर पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफियों पर कार्रवाई करते दिखाई देते हैं लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से दबंग लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर मनमर्जी करते हैं.
नहीं थम रहा अवैध कब्जा
दरअसल रियासत अली पुत्र बुददन की जमीन गांव के रकबे में आती है जिस पर गांव के ही रहने वाले सलीम पुत्र मोहम्मद हफीज ने अवैध कब्जा कर लिया है. जिसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसका मुरादाबाद न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. उसके बाद भी हफीज ने खेत की मिट्टी को अपने खेत में मिला लिया है और दिनांक 14/12/2024 को पीड़ित के खेत पर जाकर दबंगई दिखाते हैं. न्यायालय की ओर से लेखपाल को नपत के लिए भेजा था. जिसकी लेखपाल ने कच्ची नपत कर दी.
पीड़ित का आरोप
रियासत अली पुत्र बुददन ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने पैसे लेकर 3 महीने बाद गलत नपत कर दी है और दबंगों ने न्यायालय के आदेश का उलंघन किया है. पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफियों पर कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं अधिकारियों की मिली भगत से दबंग लोग जमीन पर अवैध कब्जा करते रहते हैं फिलहाल पीड़ित व्यक्ति इंसाफ की गुहार लगा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक