मुरादाबाद. यूपी पुलिस अपने करतूतों को लेकर आए दिन चर्चा में रहती है. एक बार फिर यूपी पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. जहां 2 पुलिस वाले समेत 6 लोगों ने बाइक चोरी के शक में एक युवक को थाने में लाकर जमकर पीटा. पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘आज की रात हुस्न का मजा आंखों से लीजिए’… अश्लील गाने में जमकर ठुमके लगाते दिखीं प्रिसिंपल, VIDEO में देखें क्या शिक्षा मिल रही

बता दें कि पूरा मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली का है. जहां पिटाई के बाद घायल युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद सपा विधायक और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सीधे थाने जा पहुंचे. सभी लोगों ने सिपाहियों को निलंबित करने और कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद दोनों पर कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ‘मौत’ बांट रही UP पुलिस! पैसा नहीं देने पर कैदी की पिटाई, जेल में फांसी लगाकर दी जान, जानिए प्रताड़ना से लेकर मौत की कहानी…

क्या है पूरा मामला

मामले को लेकर पीड़ित का कहना है कि गुलशन, सुमित और इमरान नाम के सिपाही पुलिस की जीप लेकर ई-रिक्शा फैक्टरी पहुंचे थे. इसके बाद ईरशाद और उसके भतीजे शाहरुख को जीप में ले गए. इस दौरान पुलिस वालों ने थाने के पीछे के रास्ते से अंदर लेकर गए और उन्हें कमरे में बंद करके पीटने लगे. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने इतना पीटा है कि शरीर पर जख्म के निशान हैं. वहीं जब जुर्म नहीं कबूला तो दोनों को छोड़ दिया.