रेहान अंसारी, मुरादाबाद. जिले में 44 साल से बंद पड़े प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में मकर संक्रांति पर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा मन्दिर में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. मंदिर के मुख्य द्वार को हटाकर फर्श को ऊंचा करने की तैयारी चल रही है. मकर संक्रांति पर मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 में आपका स्वागत है… प्रयागराज जाने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जान लें वो तमाम जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी

बता दें कि 44 साल बाद मंदिर खुलने के कारण बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं. गौरीशंकर मंदिर के कर्ताधर्ता सेवाराम ने बताया कि मन्दिर के मुख्य गेट निकाला गया है, ताकि फर्श को ऊंचा किया जा सके. जांच के दौरान गर्भगृह को ऊंचा करने के बिंदु पर भी विचार किया गया.

इसे भी पढ़ें- मलबे में ‘जिंदगी’ की तलाशः निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेटर गिरने से 40 से 50 मजूदर दबे, 23 को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू कार्य जारी

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मंदिर काफी पुराना है. इस कारण उसके निर्माण से अधिक छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है. अभियंताओं ने सारी स्थिति का आंकलन किया है. मकर संक्रांति के पर्व पर मूर्ति स्थापना का कार्य करने की योजना है. मरम्मत का कार्य चलता रहेगा. मंदिर के आसपास गड्ढों की मरम्मत कर फर्श प्लेन कर दिय गया था. भगवा रंग में मंदिर की रंगाई-पुताई का काम किया गया है. अब मंदिर के अंदर अर्घ्य से पानी निकलने का रास्ता तैयार किया जाएगा.