मुरादाबाद. राखी के दिन एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. सवारियों से भरी यूपी रोडवेज की बस एक कंटेनर से जा भिड़ी. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना में 12 यात्री घायल हुए. वहीं 6 की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- ‘EC ने की BJP के इशारे पर वोटों की डकैती’, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, उपचुनाव को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

बता दें कि घटना लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर रझेड़ा पुल के पास उस वक्त घटी, जब पीतल नगरी डिपो की बस 101 यात्रियों को लेकर बरेली से मुरादाबाद आ रही थी. इसी दौरान बस के आगे चल रहे कंटेनर के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. जिसकी वजह से बस कंटेनर से जा भिड़ी. हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें- 1 रात के लिए मुझे लड़की चाहिए… युवक ने होटल मालिक से की गंदी डिमांड, मना करने पर उसने फिर जो किया…

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मूंढापांडे थानाक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और 12 घायल यात्रियों को मूंढापांडे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. 6 गंभीर घायलों की पहचान दीपक, विशेष कुमार, भागवती, शबाना हसन, पूजा, प्रगति के रूप में हुई है. वहीं बाकी को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.