रेहान अंसारी, मुरादाबाद. सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन का झांसी अग्निकांड को लेकर बयान सामने आया है. पूर्व सांसद ने कहा, मासूम बच्चों की मौत हुई है, बहुत ही दुखद खबर है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी या किस कारण से आग लगी यह बात सबके सामने बाद में आएगी. आग बुझाने के इंतजाम आखिर क्यों पूरे नहीं थे. प्रथम दृष्टियां देखने से लापरवाही लग रही है. आग लगने के कारण अस्पताल का एडमिनिस्ट्रेशन लापरवाही के लिए जिम्मेदार है. लापरवाही बरतने वाली की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. लापरवाही बरतने वालों को सजा मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- दरोगा साहब! मेरे मुर्गे का कत्ल हो गया…थाने पहुंचकर युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार, आरोपी को हो सकती है 5 साल की सजा
बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज में बड़ा हादसा हुआ है. चाइल्ड वार्ड में आग लगने से नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई. ये हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है. आग के बीच चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को निकाला गया. प्रशासन ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है. इनमें 7 बच्चों की पहचान भी कर ली गई है, वहीं 3 बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. झांसी के चीफ मेडिकल सुप्रीडेंटेंड के अनुसार, NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे.
जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह वार्ड के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है. इस हादसे में प्रशासन ने 39 बच्चों को बचा लिया. इनमें से कई बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. सवाल ये उठ रहा है कि बाकी 5 बच्चों का क्या हुआ, क्योंकि चीफ मेडिकल सुप्रीडेंटेंड ने NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती होने की बात कही थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक