रेहान अंसारी, मुरादाबाद. तीन तलाक का एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला का सिर्फ इतना ही कसूर था कि उसने संभल हिंसा में पुलिस की कार्रवाई की तारीफ कर दी थी. फिर क्या था, पति बिफर गया और फिर उसने कहा- मुसलमानों की मुखालफत करती है, तुझे घर में नहीं रखूंगा. तू मुसलमान नहीं, काफिर है. अब मामले की शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की है.
बता दें कि पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र के मकबरा मोहल्ले का है. जहां निदा जावेद नाम की महिला संभल हिंसा में पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देख रही थी. इसमें पुलिस पर लोग पत्थर चला रहे थे. इतने में महिला के पति एजाजुल ने वीडियो बंद करने कहा और बोला कि तू मुसलमान नहीं, काफिर है. जिस पर महिला ने कहा, कोई पुलिस पर पत्थर चलाएगा तो पुलिस अपनी रक्षा करेगी ही. जिसके बाद उसने महिला को तीन तलाक दे दिया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
इसे भी पढ़ें- नागिन का इंतकाम! न तंत्र और न ही मंत्र आ रहा काम, 11वीं बार सांप ने युवती को डसा, ये है बार-बार काटने की वजह…
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 2021 में पति का निधन हो गया था. जिसके बाद उसकी मुलाकात लाजपतनगर निवासी कारोबारी एजाजुल आबेदीन से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी और फिर फिजिकल रिलेशन भी बना. इस दौरान एजाजुल ने वादा किया कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन बाद में मुकर गया. उसके बाद निदा ने मामले की शिकायत पुलिस से करने कहा तो उसने शादी कर लिया. उसके बाद से एजाजुल उसके साथ आए दिन मारपीट और प्रताड़ित करता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें