मुरादाबाद. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 2 सगी बहनों की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़ंकप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘हम बदलेंगे तो सब बदलेगा…’, अखिलेश यादव ने नव वर्ष की दी शुभकामनाएं, कहा- नया संकल्प ही नया कल लाता है
बता दें कि घटना बीजना चक बेगमपुर रेलवे अंडरपास के पास उस वक्त घटी, जब दो बहनें घर से पास के खेतों में बथुआ तोड़ने के लिए निकली थीं. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते वक्त दोनों मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर की चपेट में आ गईं. हादसे में दोनों की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों के लिए खुशखबरीः नया बिजली का कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, जानिए सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में कितना आएगा खर्च
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा. मृतक बहनों की पहचान कशिश (18) और तनिष्का (15) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


