रेहान अंसारी, मुरादाबाद. मंडल के औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर को विजिलेंस की टीम ने 15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को बरेली विजिलेंस टीम ने अंजाम दिया है. सहायक आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बहन की विदाई, भाइयों का अंतिम संस्कार… शादी में शामिल होने जा रहे 2 युवकों की मौत, पल भर में खुशियां मातम में हुई तब्दील

बता दें कि सहायक आयुक्त मनु शंकर एक मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति देने के लिए 35,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. इस बात का खुलासा तब हुआ जब संभल निवासी एक व्यक्ति ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस टीम से की. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को 15,000 रुपये एडवांस रिश्वत देने के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- मौत का वो आखिरी सफरः बस से जा भिड़ा श्रद्धालुओं से भरा फोर्स ट्रैवलर, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, 10 लोग हुए घायल

जैसे ही सहायक आयुक्त ने यह रकम ली तो टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान टीम ने सहायक आयुक्त की दराज से 1,30000 रुपये नकद बरामद किए. इसके अलावा 1,00,000 रुपये के दो अलग-अलग लिफाफे भी मिले, जो संदिग्ध रूप से रिश्वत की ही रकम मानी जा रही है.