मुरादाबाद. हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने हथौड़े से हमला कर अपनी दादी और चाची की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने फोन कर पुलिस को दोनों के कत्ल की जानकारी दी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. उसके बाद वारदात के दूसरे दिन खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘यमदूत’ बनकर 2 सांडों ने मचाया तांडव, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई दो युवकों की जान

बता दें कि पूरा मामला रेलवे कॉलोनी हरथला का है. जहां साहिल नाम का शख्स अपनी दादी पर संपत्ति अपने नाम करने और उसे ऑटो-रिक्शा खरीदने के लिए दबाव डाल रहा था. दादी ने युवक की बात मानने से इंकार किया तो पहले उसने घसीटकर पिटाई की. उसके बाद हथौड़े से हमला कर दादी और चाची को मौत की नींद सुला दी.

इसे भी पढ़ें- जान की कीमत 100 रुपएः किराए को लेकर कहासुनी, हुआ कुछ ऐसा कि चालक को सुला दी मौत की नींद, फिर…

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन लगाया और बताया कि मैंने दादी और चाची की हत्या कर दी. दोनों की लाश घर में पड़ी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बरामद किया. वहीं पुलिस को आऱोपी घर पर नहीं मिला. खूनीकांड को अंजाम देने के दूसरे दिन कातिल साहिल खुद थाने पहुंचा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें