मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोल्ड ड्रिंक पीने से 18 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. देखते ही देखते बच्चों की हालत बिगड़ गई. बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना क्षेत्र में फैली तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जिसमें से आठ बच्चों की हालत गंभीर होते देख उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

कुंडा फाटक स्थित रेलवे लाइन के बराबर में शुक्रवार शाम दो व्यक्ति आए और यहां रह रहे लोगों के बच्चों को कोल्ड ड्रिंक देकर चले गए. बच्चों ने जैसे ही कोल्ड ड्रिंक पी तो वह बेहोशी की हालत में आ गए, जिससे परिवार वाले चिंतित हो गए. घटना की सूचना तुरंत गांव में फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोश बच्चों को उपचार के लिए टेम्पो से जिला अस्पताल भेजा. वहीं टेम्पो चालक किराया न मिलने के कारण उनको वापस कुंडा फाटक छोड़ आया. उसके बाद एंबुलेंस से उनको जिला अस्प्ताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें – महंत परमहंस हाउस अरेस्ट, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर जल समाधि लेने की थी घोषणा

वहीं छात्र नेता राहुल और प्रदीप कसाना का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधयां बढ़ती जा रही हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने  में विफल है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से बच्चों के बीमार होने की सूचना है. जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर नजर रखे हुए हैं. पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.

Read more – World’s Largest Flag Installed in Leh on Gandhi Jayanti