लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अब तीन शहरों में 600 से अधिक कोरोना केस है. अब प्रदेश के मात्र तीन शहरों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. इनमें मेरठ 898, लखनऊ 777 और गोरखपुर 623 एक्टिव केस है. अब सिर्फ तीन शहरों में ही आंशिक कर्फ्यू लागू है.

बता दें कि अब सहारनपुर में भी 600 से कम एक्टिव केस है. इसलिए यहां भी कोरोना कर्फ्यू हट जाएगा. उत्तर प्रदेश में अब 72 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल गई हैं, वहीं, जिन तीन जिलों में एक्टिव केस के मामले 600 से ज्यादा हैं, वहां अभी कोई ढील नहीं दी गई है. लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर इन तीन जिलों में अभी भी कोरोना कर्फ्यू को लेकर सख्ती रहेगी.

इसे भी पढ़ें – ‘योगी राज’ में मोदी और शाह का प्रभाव हुआ कम, भाजपा ने ट्वीटर हैंडल से हटाई दोनों की फोटो

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported