लखनऊ. किसानों के आंदोलन को शुक्रवार को एक साल पूरा हो गया. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की मांग न मानकर अपना किसान विरोधी चाल-चरित्र और चेहरा दिखा रही है. MSP पर अन्नदाता का पूरी तरह से हक है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संयोजक व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को आज 1 वर्ष पूरा हो गया. आज ही के दिन संविधान दिवस पर देश का अन्नदाता अहंकारी भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के लिए आंदोलित हुआ था. भाजपा सरकार की किसान विरोधी जिद के चलते 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. यदि भाजपा केंद्र सरकार ने किसानों की मांगे समय रहते मान ली होती तो 750 किसानों की जान नहीं जाती, जो तीन काले कानून अपने उद्योगपति मित्रों के लिए बनाए थे वह तो वापस लिए, लेकिन किसानों की एक भी मांग नहीं मानी. चाहे वह MSP को कानून में लाना और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस देश में 70% लोग कृषि से जुड़े हैं, वहां सरकार सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
हम मांग करते हैं कि सरकार अपनी जिद छोड़े और किसान को सशक्त बनाने और किसान हित के लिए MSP को कानून बनाए और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे. शहीद किसान परिवारों को मुआवजा देकर देश के अन्नदाता से माफी मांगें, जो देश की थाली में भोजन पहुंचता है.