गोविन्द पटेल, कुशीनगर. जिले के कोतवाली पड़रौना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में जज्जा बच्चा की मौत हो गई. परिजनों ने ने लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोतवाली पड़रौना में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

मृतकों के परिजनों ने कहा कि निजी अस्पताल की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हुई है. वहीं इस मामले में जिले के सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई की बात की है. दरअसल मामला जनपद कुशीनगर के कोतवाली पड़रौना क्षेत्र के बावली चौक पर स्थित मदर केयर अस्पताल का है, जहां बीते दिनों पीड़ित अंकुर तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी ने लिखित तहरीर के माध्यम से कहा कि मेरी पत्नी सुप्रिया तिवारी को बीते दिनों मदर केयर अस्पताल में दिखाने ले गए, जहां के डॉक्टर के द्वारा जांच लिखा गया.

इसे भी पढ़ें – मजदूर के घर का दो महीने का बिजली बिल आया 6 लाख 44 हजार, ठीक करवाने के लिए लगातार लगा रहे चक्कर

जांच में स्पष्ट था की मेरी पत्नी के शरीर में ब्लड कम था, जिस दौरान हमें बाहर भेज दिया गया और अचानक आपरेशन कर दिया गया, जिसमे मेरी बेटी पैदा हुई, जिसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे दिन मेरी पत्नी की भी मौत हो गई, जबकि मेरी पत्नी और मेरी बेटी की मौत के जिम्मेदार अस्पताल में आपरेशन करने वाले डॉक्टर है, जबकि वो जिला अस्पताल पर तैनात है और प्राइवेट अस्पतालों में भी जगह-जगह जाकर आपरेशन करते है. वहीं पीड़ित अंकुर तिवारी ने अस्पताल संचालक और डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर के माध्यम से कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में क्या बोले सीएमओ

वहीं इस मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया को तहरीर मिलने के तुरंत बाद टीम गठित किया और टीम को जांच में भेज दिया है. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा की इस मामले में कुछ जांच बाकी है. जांच करवाया जा रहा है. दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक